Heavy Rain Alert Amid Madhya Pradesh Panchayat Elections 2022: मध्य प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य का राजनीतिक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी (Heavy Rain Alert Amid Madhya Pradesh Panchayat Elections 2022) कर कहा है कि, मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के दौरान भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले अलर्ट जारी कर चुनाव आयोग को जून के अंतिम सप्ताह से पहले ही चुनाव करा लेने की बात कही थी, क्योंकि जून के अंतिम सप्ताह के बाद कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 20 जून के बाद मानसून तेजी से एक्टिवेट होगा जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि अब देखना होगा कि भारी बारिश के चुनाव किस तरह संपन्न हो पाते हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव लंबे समय से अटके हुए हैं. इसके मद्देनजर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय पर संज्ञान लिया जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और नगर निकाय चनाव का निर्णय लिया है.
वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि, जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 7794 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे गए हैं, इनमें 3557 पुरुष, 4236 महिला और एक अन्य उम्मीदवार शामिल है. वहीं जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 36 हजार 20 उम्मीदवारों में से 15 हजार 709 पुरुष और 20 हजार 311 महिला उम्मीदवार हैं.
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सरपंच पद के लिए कुल एक लाख 40 हजार 109 उम्मीदवारों में से 65 हजार 624 पुरुष और 74 हजार 476 महिला और 9 अन्य उम्मीदवार हैं. पंच पद के लिए कुल 3 लाख 73 हजार 268 उम्मीदवारों में से एक लाख 75 हजार 556 पुरुष, एक लाख 97 हजार 711 महिला और एक अन्य उम्मीदवार ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किए हैं.
गौरतलब है कि राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है. इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी होगा. पहले चरण के लिए मतदान 25 जून को जबकी दूसरे चरण के लिए मतदान एक जुलाई और तीसरे चरण के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा. पंच-सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य की घोषणा 15 जुलाई को होगी.
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।