Qatar airways ceo spoof video : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता। हालही में ट्विटर पर Boycott Qatar Airways ट्रेंड हुआ। लोग क़तर एयरलाइंस से यात्रा न करने की अपील करने लगे। इस विरोध का कारण क़तर द्वारा उस बयान के बाद भारत से माफी मांगना को कहा जिसमें बीजेपी नेता ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी कर दी थी।
ट्विटर पर चल रहे Boycott Qatar Airways ट्रेड के बीच एक यूज़र वासुदेव ने भी एक वीडियो डाल दिया। वो वीडियो वायरल होने पर किसी ने क़तर एयरवेज़ के CEO अकबर अल बकर (Akbar Al Baker) का एक इंटरव्यू वाला वीडियो एडिट करते हुए डाल दिया। जिसमें वासुदेव वाले वीडियो के जवाब के दौर पर पेश किया कर दिया। जिसे बाद में ट्विटर ने हटा दिया।
Qatar airways ceo spoof video
वीडियो भयानक वायरल हो गया। लोग जमकर शेयर करने लगे। वहीं इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सच मान लिया। जिसके बाद लोग उनका मज़ाक़ बनाने लगे। काफी फज़ीहत होने के बाद कंगना ने वीडियो हटा दिया।
कोई भी आसानी वीडियो देखकर बता सकता है कि ये फेक वीडियो है। लेकिन कंगना ने इसे सच मान लिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा,

फिर क्या था। लोग कंगना की मौज लेने लगे। उनका मज़ाक बनाया जाने लगा। लेकिन कुछ समय बाद उनको सच्चाई पता चली और उन्होंने उसे हटा दिया। लेकन तब तक देर हो चुकी थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी फज़ीहत हो रही है।
Also read
- कौन है वलीउल्लाह जिसे 2006 बम धमाकों का दोषी मानते हुए मिली फांसी की सज़ा
- कौन हैं वो ग्रैंड मुफ्ती जिनके एक बयान के बाद अरब में भारतीय सामानों का बहिष्कार शुरू हो गया ?
- देश में नूपुर शर्मा के विरोध पर गिरफ़्तारियाँ और अरब में विरोध पर तुरंत ऐक्शन, ऐसा क्यों?
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।